वंदे गंगा अभियान के तहत ककड़ेली जोहड़ी में बनेगा अमृत सरोवर: जिला कलेक्टर ने किया शिलान्यास

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): "वंदे गंगा" जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत जल संचयन व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए सोमवार को तोगड़ा खुर्द ग्राम पंचायत के गांव बास नानक की ककड़ेली जोहड़ी में अमृत सरोवर निर्माण कार्य का भव्य शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने अमृत सरोवर निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ रणजीत सिंह, एसीईओ रामनिवास, अभियान संरक्षक विशंभर पूनिया, बनवारी लाल सैनी, प्यारेलाल ढूकिया, कमलकांत शर्मा, अनुपम, मुकेश कड़वासरा, सरपंच जगदीश प्रसाद, विद्याधर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा महिलाओं को पौधों का वितरण किया गया एवं कार्यक्रम स्थल पर सामूहिक वृक्षारोपण भी किया गया। जिला कलेक्टर मीणा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि झुंझुनूं अर्द्ध मरूस्थलीय क्षेत्र है, जहां वर्षा की मात्रा सीमित है तथा भूमिगत जल का अत्यधिक दोहन हो रहा है। ऐसे में जल संरक्षण हेतु अमृत सरोवर जैसे प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले में टांके, कुंडों का निर्माण, पौधारोपण तथा अन्य जल संरक्षण कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि 5 से 20 जून तक चलने वाले इस अभियान का झुंझुनूं जिले में शानदार आगाज हुआ है और जिला प्रदेशभर में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। अभियान के अंतर्गत जिले में 22 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी पूर्ति हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।
कलेक्टर ने यह भी जानकारी दी कि जिले की एकमात्र मौसमी नदी "काटली" को पुनर्जीवित करने की परिकल्पना को मूर्त रूप देने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए हैं और अगले सप्ताह से इस कार्य की शुरुआत कर दी जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!