पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): योग मंदिर ट्रस्ट पिलानी द्वारा योगाचार्य राजकुमार भास्कर के नेतृत्व में संचालित प्रातःकालीन निशुल्क योग कक्षा में बेडवाल हॉस्पिटल पिलानी के डॉ.रमा बेडवाल, मैनेजर विकास तथा हिंदू क्रांति सेना के विकास शर्मा पधारे। डॉ.रमा बेडवाल ने योग एवं स्वास्थ्य पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अस्पताल में आने वाले प्रत्येक रोगी को सलाह देती हूं कि आप प्रतिदिन योग करें बिना दवाई के भी अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं परंतु अधिकतर लोगों को तुरंत आराम चाहिए दवाइयों से ठीक होना चाहते हैं। मेहनत करने में रुचि कम दिखते हैं। उन्होंने कहा कि मैं प्रतिदिन 2 घंटा योगाभ्यास करती हूं और अपने आप को मैंने कई बीमारियों से बचाकर रखा है। उन्होंने योग मंदिर ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। हिंदू क्रांति सेना के विकास शर्मा ने भी योग स्वास्थ्य एवं सनातन पर अपने विचार रखें। योगाचार्य राजकुमार भास्कर, दीपचंद लाखवान, धर्मेंद्र कौशिक, तेजपाल सिंह, केसर राम, सुनील कुमार शर्मा, नगेंद्र नोवाल, जय भगवान, एडवोकेट पुनीत शर्मा तथा साधकों की ओर से रितु अग्रवाल ,सुमन जांगिड़, रश्मि आजाद सिंह, ओम प्रकाश वर्मा तथा नरेंद्र सिंह खुडानिया ने अतिथियों का अभिनंदन किया।
सामाजिक संगठनो व शिक्षाविदों को साथ लेकर योग मंदिर ट्रस्ट का योग के प्रति जागरूकता अभियान जारी
By -
June 10, 2025
0
Tags: