निवाई (लालचंद सैनी): जैन मुनि अरहसागर महाराज ससंघ एवं आर्यिका विशुद्धमति माताजी संघ का बुधवार को निवाई शहर में गाजे बाजे से मंगल प्रवेश होगा। जैन धर्म प्रचारक विमल जौंला एवं सुनील भाणजा ने बताया कि जैन समाज के तत्वावधान में मुनि अरहसागर महाराज, आर्यिका विशुद्धमति माताजी एवं आर्यिका विज्ञमति माताजी ससंघ का बुधवार को मंगल आगमन प्रवेश होगा। गुरुवार को सुबह अहिंसा सर्किल पर दिगम्बर जैन संतों का समागम मंगल मिलन होगा। उन्होंने बताया कि निवाई में दोनों जैन संघ अहिंसा सर्किल से जुलूस के साथ गाजे बाजे से भगवान महावीर मार्ग होते हुए श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर पहुंचेंगे, जहां विशाल धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा।
3/related/default