जनभागीदारी के साथ हमे टीबी मरीजों की हरसंभव मदद के लिए आगे आना होगा: जिला कलेक्टर

AYUSH ANTIMA
By -
0



झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के टीबी रोगियों के अतिरिक्त पोषण व अन्य सहायता दिलवाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न उद्योगों, धार्मिक, ओद्योगिक संस्थाओं एवं स्वमंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मल्टीसेक्टर एंगेजमेंट बैठक हुई। बैठक में उपस्थिति विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए जिला कलेक्टर मीणा ने कहा कि जिले का स्वास्थ्य विभाग भारत को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य कर रहा है। लेकिन जिले को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने का कार्य अकेले स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से संभव नही है, इसलिए जनभागीदारी के साथ हमे जिले के सभी टीबी मरीजों की हरसंभव मदद के लिए आगे आना होगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निक्षय मित्र के रूप में जनभागीदारी को एक मुख्य रणनीति के रूप में अपनाया है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मंत्रालयों, धार्मिक संस्थाओं, विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, उद्योगों और औद्योगिक संस्थाओं के साथ जिले के टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण सामग्री व अन्य सहायता के लिए गठबंधन किया जाना आवश्यक है। डॉ.गुर्जर बताया कि इस मुहिम में जिले के अब तक करीब 250 सेवाभावी लोगों व संस्थाओं ने एक हजार मरीजों से अधिक रोगियों को पोषण किट प्रदान कर संबल प्रदान किया है। इसी क्रम में रोगियों को इसी प्रकार अतिरिक्त पोषण के लिए हमे अन्य लोगों को आगे लाना होगा। बैठक में राज्य कर्मक्रम अधिकारी के रूप में शामिल हुई संघमित्रा मेहता ने निक्षय मित्र योजना व योजना से जुड़े राज्य स्तरीय आंकड़ों को प्रस्तुत करते हुए बताया कि भारत व राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में टीबी रोगियों के लिए सभी निजी व सार्वजनिक संस्थाओं को टीबी फ्री वर्कप्लेस बनाना, टीबी के मरीजों के लिए उद्योगों से सीएसआर के तहत अतिरिक्त पोषण के लिए पोषण किट जुटाना, सभी टीबी मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाते हुए उन्हें हर स्तर पर जांच व उपचार की सेवाएं उपलब्ध करवाना व ईलाज के दौरान उन्हें अच्छा पोषण मिल सके, जिसके लिए सामुदायिक सहायता निक्षय मित्र से उपलब्ध करवाना मुख्य उद्देश्य है। बैठक में जिला कलक्टर की अपील पर उपस्थिति विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जिले के टीबी रोगियों के लिए हरसंभव मदद करने का संकल्प लिया। बैठक में केसीसी कॉपर से डॉ.भानू मान, श्री सीमेंट से निशांत, राणी सती मंदिर ट्रस्ट से एचसी रोहिला, एलडीएम से गोपाल प्रसाद, जेके कंपनी से मुकेश हलवाई, सलाऊद्दीन चोपदार फाण्डेशन से इस्लाम खान, बस यूनियन से अशोक कुमार मीणा सहित अनेक हितधारक व विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे। अंत में जिला क्षय रोग अधिकार डॉ. विजयसिंह ने उपस्थित सभी हितधारकों को धन्यवाद किया।

*जिला कलेक्टर की अपील पर 1400 पोषण किट की हुई व्यवस्था*
बैठक में जिला कलेक्टर की अपील पर खेतड़ी ब्लॉक के सभी टीबी मरीजों के लिए केसीसी, नवलगढ़ ब्लॉक के लिए श्री सीमेंट, राणी सती, बंधे का बालाजी, खेमी सती ट्रस्ट को झुंझुनूं ब्लॉक के समस्त रोगी तथा डालमिया, सेखसरिया ग्रुप, जेजेटी विश्वविद्यालय, सलाऊद्दीन चोपदार फाण्डेशन, बस यूनियन एवं मेडिकल फर्मो द्वारा अन्य सभी जिले के टीबी रोगियों को प्रति माह पोषण किट उपलब्ध करवाने की सहममि व्यक्त की। इसी के साथ-साथ बस यूनियन के अशोक कुमार ने रोगियों को राशन किट के साथ-साथ बसों में यूनियन द्वारा तैयार आईईसी सामग्री तैयार कर लगवाने की सहमति व्यक्त की। इस प्रकार विभिन्न प्रतिनिधियों द्वारा जिले के 1400 टीबी रोगियों को पोषण किट उपलब्ध करवाया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!