सिंघाना (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत सिंघाना ब्लॉक में जल संरक्षण को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व सांसद संतोष अहलावत तथा अभियान के जिला संयोजक विशंभर पूनिया ने सहभागिता की और जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने "जल है तो कल है" का संदेश देते हुए आमजन से जल के विवेकपूर्ण उपयोग और संरक्षण की अपील की। इस अवसर पर सिंघाना प्रधान सरला सैनी, विकास शर्मा लौटिया, सुरेन्द्र नेहरा, सोमवीर लाबा, बालकिशन सोमरा, कृष्ण यादव, राजेश जैदिया, विकास भालोठिया, प्यारे लाल धनकड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस में जल संरक्षण को लेकर चेतना फैलाना और भविष्य के लिए जल को संरक्षित करना रहा।
जल है तो कल है—सिंघाना ब्लॉक में जल संरक्षण अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
By -
June 20, 2025
0
Tags: