झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): किसी भी समाज की रीढ़ उसकी युवा पीढ़ी होती है। अनुभव व युवा पीढ़ी का विशाल संगम आगामी 6 जुलाई को झुन्झुनू में विप्र समाज के महाकुंभ में देखने को मिलेगा। विप्र समाज के गौरव व स्वाभिमान के लिए निरंतर संघर्षरत विप्र समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में यह ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन को सफल व विहंगम रूप देने के लिए विप्र फाउंडेशन के युवा व संघर्षशील नेतृत्व के पर्याय जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा, विप्र फाउंडेशन के संरक्षक उमाशंकर महमिया, रामगोपाल महिमिया, प्रदीप शर्मा बगड़, वशिष्ठ कुमार शर्मा, विकास डूमोली झुन्झुनू जिले का तहसील वार दौरा कर रहे हैं। प्रतिभा सम्मान समारोह समिति आयोजन के अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के प्रतिभाशाली बच्चों को जिन्होंने दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं में 90 प्रतिशत व इससे अधिक अंक अर्जित कर विप्र समाज का गौरव बढाया, उनका सम्मान करना समाज का दायित्व बनता है, जिससे उन प्रतिभाओं को आभास हो कि पूरा विप्र समाज एकजुट होकर उनके पीछे खड़ा है। जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा व संरक्षक उमाशंकर महमिया ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस महाकुंभ की गूंज पूरे राजस्थान में गूंजेगी। इस महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को समाज के साथ जोड़ना व विप्र एकता का शंखनाद करना है। सामाजिक रूप से समरसता का संचार करने के साथ ही राजनीतिक पटल पर भी विप्र समाज की एकजुटता का प्रदर्शन होगा। विदित हो भजन लाल शर्मा सरकार के गठन के बाद करीब करीब हर समाज के कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन हो चुका है लेकिन विप्र कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन न होने से विप्र समाज में निराशा का भाव है। इसको लेकर भी महाकुंभ में मंथन होगा कि विप्र कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन किया जाए व इसकी कमान ऐसी विप्र विभूती को सौपी जाए, जो विप्र समाज के हितों को लेकर पूर्ण रूप से समर्पित हो। उन्होंने झुंझुनूं के विप्रजनों का आह्वान किया है कि इस महाकुंभ में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाकर समाज की एकजुटता का परिचय दे।
झुन्झुनू में आगामी 6 जुलाई को विप्र भरेंगे हुंकार: प्रतिभा सम्मान समारोह व विप्रो का महाकुंभ
By -
June 16, 2025
0
Tags: