चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लेखक, पत्रकार, विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.शंभू पंवार को पेन ऑफ़ कॉन्शियस अवॉर्ड 2025 के लिए गठित नेशनल अवॉर्ड कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
यह जानकारी वरिष्ठ पत्रकार डॉ.जितेंद्र सिंह ने देते हुये बताया कि इस पुरस्कार की शुरुआत उन विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित करने के उद्देश्य से की गई है, जिन्होंने नैतिक पत्रकारिता और साहित्यिक साहस के क्षेत्र में असाधारण प्रतिबद्धता दिखाई है। डॉ.जितेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ.शंभू पंवार विगत चार दशकों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने सटीक, सारगर्भित एवं जागरूकतापूर्ण लेखन, पत्रकारिता और साहित्य सृजन के माध्यम से समाज में प्रेरणादायी भूमिका निभा रहे हैं। इन्हीं विशिष्ट योग्यताओं को देखते हुए उन्हें इस प्रतिष्ठित कमेटी का नेतृत्व सौंपा गया है।डॉ.पंवार के नेतृत्व में चयन समिति देशभर के ऐसे लेखकों, पत्रकारों, कवियों और साहित्यसेवियों का चयन करेगी, जिन्होंने राष्ट्रहित में महत्वपूर्ण व सकारात्मक योगदान दिया है। इन विभूतियों को आगामी समारोह में ‘पेन ऑफ़ कॉन्शियस अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया जाएगा। डॉ.पंवार को अवार्ड कमेटी का चेयरमैन बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुये धरा धाम इंटरनेशनल के प्रमुख एवं मानद कुलपति डॉ.सौरभ पाण्डेय, अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति अमेरिका के अध्यक्ष डॉ.इंद्रजीत शर्मा, आकाशवाणी दिल्ली के सहायक निदेशक रामावतार बैरवा, गीतांजलि हिन्दी काव्य प्रसार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी डॉ.गीतांजलि नीरज अरोड़ा, हिंदी सेवी एवं समीक्षक ऋषि कुमार शर्मा, राष्ट्रीय ख्यातिनाम साहित्यकार डॉ.सविता चड्ढा, अखिल भारतीय सर्व भाषा संस्कृति समन्वय के ग्लोबल अध्यक्ष पंडित सुरेश नीरव, सीबीआई के पूर्व अधिकारी डीपी शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार वीणा अग्रवाल, विंदेश्वरी उड़ान सपनों की संस्थापिका डॉ.सुषमा गर्ग, साहित्यकार पंकज कुमार बसंत, पाठ्यक्रम पुस्तक लेखिका एवं शिक्षाविद् डॉ.निशा अग्रवाल, वात्सल्य की प्रमुख एवं प्रसिद्ध समाजसेविका डॉ.कविता मल्होत्रा ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।