पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बिरला स्कूल पिलानी के छात्र हिमांशु ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय स्तर पर 86वीं रैंक प्राप्त की है। हिमांशु की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से न केवल विद्यालय, बल्कि समूचे पिलानी क्षेत्र में गर्व की लहर दौड़ गई है।
विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि हिमांशु प्रारंभ से ही एक मेधावी, प्रतिभाशाली, अनुशासित एवं परिश्रमी छात्र रहे हैं। उनकी गहन एकाग्रता, नियमित अध्ययन और सकारात्मक दृष्टिकोण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया। प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ने हिमांशु को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह परिणाम बिरला स्कूल की उत्कृष्ट शिक्षण प्रणाली और संस्कारपरक वातावरण का प्रतिफल है। उन्होंने हिमांशु के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता आने वाले विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा बनेगी। हैडमास्टर एसपी आनंद (डे विंग सीनियर) ने भी हिमांशु को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि समर्पित शिक्षकों और छात्र के परिश्रम का सम्मिलित परिणाम है। उन्होंने सभी संबंधित शिक्षकों को भी इस सफलता में अहम भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय परिवार ने हिमांशु की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह उपलब्धि निस्संदेह बिरला स्कूल पिलानी के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जोड़ती है।