चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): डालमिया शिशु विहार, चिड़ावा के सचिव सुजीत सहल द्वारा समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए झुग्गी-झोपड़ी, भिक्षावृत्ति, बेसहारा एवं जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही सरला पाठशाला, चिड़ावा को 43 टेबल, 12 कुर्सियां व 32 पाटियाँ भेंट की गईं। हालांकि यह सामान पुराना है, लेकिन इनका उपयोग बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहा है। पाठशाला की संचालिका अनिता पुनिया ने बताया कि समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की मदद से यह पाठशाला पिछले छह वर्षों से निरंतर संचालित हो रही है। उन्होंने बताया कि टेबल-कुर्सियों पर पहली बार बैठकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न एवं मोहित हुए।
उन्होंने डालमिया शिशु विहार और सचिव सुजीत सहल का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं उम्मीद जताई कि समाज के अन्य लोग भी इस प्रकार से सहयोग कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में सहभागी बनेंगे।