ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

AYUSH ANTIMA
By -
0



 चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): विप्र फाउंडेशन जिला झुंझुनूं के तत्वावधान में आगामी 6 जुलाई को झुंझुनूं में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह 2024-25 की पूर्व तैयारियों को लेकर चिड़ावा तहसील ईकाई की बैठक सूरजगढ़ रोड़ स्थित मधुसूदन मैरिज गार्डन में रविवार को सांय आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता फाउण्डेशन के तहसील अध्यक्ष पृथ्वीराज शर्मा ने की। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष कमलकान्त शर्मा, प्रदेश महामंत्री विकास डुमोली, उमाशंकर महमिया, जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, वशिष्ठ शर्मा, अनिल जोशी, प्रदीप शर्मा बगड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में वक्ताओं ने बताया कि सत्र 2024-25 में बोर्ड की 10वी और बारहवीं परीक्षा परिणाम में 90% व उस से अधिक अंक प्राप्त करने वाले ब्राह्मण समाज के छात्र छात्राओं को सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा। वक्ताओं द्वारा बैठक में जानकारी दी गई कि प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले समाज के छात्र-छात्राओं को ऐप के माध्यम से 25 जून तक अपने सम्पूर्ण विवरण सहित आवेदन कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। तहसील अध्यक्ष पृथ्वीराज शर्मा ने बैठक में उपस्थित अतिथियों को तहसील स्तर पर प्राप्त प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की सूची के बारे में जानकारी दी तथा सभी विप्र बंधुओं से कहा कि सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में आज से ही जुट जाए। बैठक में विप्र फाउण्डेशन के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा, विजय शर्मा, सुशील शर्मा, शुभराम शर्मा, रवि शर्मा पचेरी वाला, महेश आजाद, राधेश्याम शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, राधेश्याम सुखाडिया, नगेन्द्र शास्त्री, विशाल महमिया, अमित शर्मा, रजनीकांत मिश्रा, महेश शर्मा, सुभाष विनोद शर्मा औजटूवाला, शिव कुमार शर्मा, श्रवण प्रतिक पारीक, अभिषेक शर्मा, पूर्व सरपंच मोहन लाल शर्मा, देवदत्त शर्मा, पं.कुलदीप शास्त्री, नरेन्द्र अडावतिया, अनिल परनामी, राजेन्द्र शर्मा, पवन शर्मा, कन्हैया लाल पिलानी वाला, दीपक कौशीक, सुनील शर्मा, प्रमोद कोतवाल, सुनील लाटा, राजेश शर्मा रामजी, राजेन्द्र शर्मा, रवि शर्मा सहित संख्या में विप्रजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!