झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): संस्कृत भारती, झुंझुनू के तत्वावधान में संस्कृत भारती सीकर विभाग, (जयपुर प्रांत) का आवासीय भाषा बोधन वर्ग आषाढ़ शुक्ला प्रतिपदा, गुरुवार, 26 जून से आषाढ़ शुक्ला पंचमी सोमवार, 30 जून तक वृंदावन धाम (भडौंदा-झुन्झनू) में आयोजित किया जाएगा। यह पूर्णतया आवासीय शिविर रहेगा। शिविर में आवासीय व बिजली पानी की निःशुल्क व्यवस्था बिहारी मित्र मंडल की ओर की जाएगी। इस शिविर में कक्षा नवमी उत्तीर्ण कोई भी शिक्षार्थी (छात्र/छात्राएं), शिक्षक, कर्मचारी, सामान्य नागरिक (महिला/पुरुष) भाग ले सकते हैं। संस्कृत भारती झुंझुनू के महामंत्री कृष्णानंद शर्मा ने बताया कि उक्त आयोजन की पूर्व तैयारी हेतु निकटवर्ती वृंदावन धाम में संस्कृत भारती, झुंझुनू के जिला अध्यक्ष डॉ.कैलाश चतुर्वेदी की अध्यक्षता व क्षेत्रीय संगठन मंत्री विमल कुमार के मुख्य आतिथ्य में बैठक हुई। जिसमें राकेश शर्मा
को प्रबन्ध प्रमुख, कार्यालय प्रमुख व भोजन व्यवस्था का दायित्व विजय सिंह शेखावत को दिया गया। प्रशिक्षण प्रमुख डॉ.संजय शर्मा एवं जगदीश प्रसाद सैनी व वर्ग प्रमुख का प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा को बनाया गया। इस उपवेशन में जगदीश प्रसाद सैनी, डॉ.सुरेन्द्र शर्मा, डॉ.संजय शर्मा, लालचंद प्र.अ., प्रमोद कुमार शर्मा,
धर्मेंद्र जाखड़, शिवराम
सैनी, कमलेश प्राध्यापक,
डॉ.संजय शर्मा, डॉ.सुरेंद्र शर्मा, संतोष कौशिक (जिला उपाध्यक्ष), राकेश शर्मा प्रधानाचार्य, राधाकृष्ण इंदौरिया, सुशील इंदौरिया, विजय सिंह शेखावत, सन्दीप सूरजगढ़, हरिकृष्ण इन्दौरिया उपस्थित रहे।