स्थानांतरण नीति सहित मांगों को लेकर शिक्षक संघ (सियाराम) करेगा आंदोलन, 15 जुलाई से प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

AYUSH ANTIMA
By -
0


नाथद्वारा/झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) ने पारदर्शी व स्थाई स्थानांतरण नीति लागू करने सहित प्रमुख मांगों को लेकर आगामी 15 जुलाई से प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। यह निर्णय बुधवार को नाथद्वारा स्थित सेंट मीरा कॉलेज में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक में संरक्षक मंडल, स्थायी समिति, जिला पदाधिकारी एवं संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने की, जबकि मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम के आयोजक लाखन सिंह चौधरी एवं निदेशक हरिओम चौधरी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया संगठन के मुख्य महामंत्री व प्रदेश संघर्ष समिति के संयोजक उम्मेद सिंह डूडी ने बताया कि वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूरे होने के बावजूद पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू नहीं की गई है, जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने शीघ्र ही स्थानांतरण नीति लागू नहीं की और तृतीय वेतन श्रंखला सहित सभी केडर के शिक्षकों के स्थानांतरण शुरू नहीं किए, तो 15 जुलाई से प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। महामंत्री नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में पूर्व सत्रों की रिव्यू डीपीसी कराने, बकाया वर्षों की डीपीसी शीघ्र करने, नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्याख्याता पदों की वित्तीय स्वीकृति देने, प्रबोधक व शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने जैसी मांगों पर भी चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश निर्वाचन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा ने उपशाखा एवं जिला शाखा चुनावों की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया। प्रदेश प्रवक्ता मुकेश कुमार मीणा ने संगठन को मजबूत करने में मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला, जबकि प्रदेश सभाध्यक्ष ललित आर. पाटीदार ने सदस्यता अभियान की रणनीति बताई। मुख्य महामंत्री उम्मेद सिंह डूडी, जो झुंझुनूं से हैं, आगामी आंदोलन के संयोजक भी होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन शिक्षक हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगा और अधिकारों की प्राप्ति हेतु हर संभव संघर्ष करेगा। बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी श्याम सिंह जगीना, रामदयाल मीणा, नरेंद्र सिंह चौहान, मीना मंसुरिया, बनवारीलाल गौतम, प्रेमशंकर जोशी सहित अनेक पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। अंत में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया और संगठनात्मक दिशा-निर्देश साझा किए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!