भोबिया/पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी पंचायत समिति के अंतर्गत भोबिया गांव में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया। गांव में सार्वजनिक नलकूप के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। नलकूप की स्वीकृति भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया के प्रयासों से संभव हुई। भूमि पूजन वैदिक विधि-विधान से आचार्य कृष्ण कुमार शर्मा द्वारा संपन्न किया गया। इस अवसर पर गांव की महिलाओं ने परंपरागत मंगल गीत गाकर खुशी प्रकट की। कार्यक्रम में घण्डावा सरपंच रामेश्वर कोठारी, सरदाराराम शिल्ला, रामसिंह शिल्ला, धर्मपाल जांगिड़, रोहिताश जांगिड़, रणधीर मान, सोसायटी अध्यक्ष विकास मान, युवा नेता विजय मान, समाजसेवी इंद्रसिंह शिल्ला, दाताराम शिल्ला, महिपाल शिल्ला, रोशन शिल्ला, संजय शिल्ला (गांधी), प्रदीप शिल्ला, उम्मेद ड़मोलिया, सोनू शिल्ला, सुनील मान और आशीष चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। नए नलकूप की स्वीकृति और भूमि पूजन के आयोजन से गांववासियों में हर्ष का माहौल रहा। समस्त ग्रामवासियों ने पिलानी क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रत्याशी व जिला महामंत्री राजेश दहिया का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह कार्य गांव की वर्षों पुरानी जल समस्या के समाधान की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है।
3/related/default