आशीर्वाद पैलेस पर तुलस्यान परिवार की ओर से श्री हरिशरण जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 24 अक्टूबर से

AYUSH ANTIMA
By -
0



झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में श्री केशरदेव तुलस्यान परिवार की ओर से चूना का चौक राणीसती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस पर
कुलदेवी श्री राणीसती जी दादीजी एवं पितृ कृपा से श्रीमद्भागवत कथामृत महोत्सव का आयोजन 24 से 30 अक्टूबर 2025 तक किया जायेगा। कथा का समय प्रति दिवस दोपहर 2 बजे से सायंकाल 6 बजे तक का रहेगा। जानकारी देते हुए संस्था के ट्रस्टी एवं आयोजक परिवार के डॉ.डीएन तुलस्यान ने बताया कि व्यास पीठ से कथा का संगीतमय रसपान परम पूज्यनीय
श्रद्धेय श्री हरिणरण जी महाराज के श्री मुख से होगा। उन्होंने बताया कि कथा का शुभारंभ कथावाचक श्री हरिशरणजी महाराज एवं बगड दादू द्वारा के पीठाधीश्वर डॉ.अर्जुन दास जी महाराज के सान्निध्य में शुक्रवार 24 अक्टूबर प्रातः 9 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। कथा के पश्चात प्रति दिवस धार्मिक प्रश्नोत्तरी में सही उत्तर देने वाले भक्तो को महाराज श्री द्वारा पारितोषिक प्रदान किया जायेगा। जानकारी देते हुए आयोजक तुलस्यान परिवार के योगेश तुलस्यान एवं सीए प्रशांत तुलस्यान ने बताया कि सात दिवसीय कथा के दौरान प्रति दिवस महाराज श्री के सानिध्य में प्रातः प्रभात फेरी, सुबह -शाम प्रवचन, सेवा कार्यो की श्रंखला में श्री गोपाल गौशाला में गौ-सेवा (गौ माता को छप्पन भोग प्रसाद), सडक सुरक्षा कार्यक्रम में हेलमेट वितरण, जरूरत मन्दो को कम्बल एवं भोजन की थाली वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा। 
श्रीमद्भागवत कथा के भव्य एवं सुंदर आयोजन के लिए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था, आशिर्वाद पैलेस हाउसिंग सोसाइटी सहित शहर की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य, तुलस्यान परिवार व अन्य भक्तजन बेहद उत्साहित है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!