झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): झुन्झुनू की राजनीति में विशिष्ट स्थान रखने वाले ओबीसी का एक बड़े चेहरे के रूप में उभरे राजस्थान ओबीसी बोर्ड के सदस्य मनोनीत किए जाने पर पवन मावंडिया का विप्र सेना के तत्वावधान में भव्य स्वागत समारोह संतो के सानिध्य में किया गया। अभिनंदन समारोह के संयोजक विप्र सेना के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बसावतिया ने बताया कि इस अभिनंदन समारोह में अध्यक्षता फलाहारी बाबा श्री आनन्द गिरी जी महाराज मोक्ष धाम व विशिष्ट अतिथि बाल सन्त श्री चेतन्य गणेशानंद जी महाराज मंडावा की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजक विप्र सेना जिलाध्यक्ष गुलज़ारी लाल शर्मा ने माला, साफा व विप्र सेना का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में गुलज़ारी लाल शर्मा ने कहा की पवन मावंडिया झुंझुनूं जिले की राजनीति में भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में इनका स्वर्णिम कार्यकाल रहा है, उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि पवन मावंडिया का मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा बोर्ड के सदस्य के रूप में मनोनयन झुंझुनूं के लिए गौरव का विषय है। निश्चित रूप से पवन मावंडिया अपनी कार्यशैली व राजनीतिक विलक्षण प्रतिभा के चलते अपने राजनीतिक जीवन में उच्च मुकाम हासिल करेगे। पवन मावंडिया ने सम्मान समारोह में पधारे सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजस्थान बिजली बोर्ड के एसी महेश टिबडेवाल का सम्मान भी किया गया, जिले में अच्छे कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा झेरलीवाला वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिन्तक, रामचंद्र पाटोदा, विप्र सेना महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डाक्टर विधा पुरोहित, भाजपा जिला मंत्री मंजू सैनी नवलगढ़, पुजारी सेवक महासंघ जिला अध्यक्ष बिनोद पुजारी, बालमुकुंद शर्मा, मनोज व्यास, विनोद शर्मा, जितेंद्र शर्मा मंडावा, नरेंद्र शर्मा ढाणी वाला, पार्षद विजय सैनी, ओम प्रकाश शर्मा, अनुप पुरोहित, लीलाधर पुरोहित, पवन शर्मा, रमाकांत पुरोहित, मुकेश चोरासिया, पंडित पतराम शर्मा, दरिया सिंह गोदारा आदि सैकड़ों गणमान्य जन उपस्थित थें ।
3/related/default