ककराना (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): उदयपुरवाटी उपखंड के चंवरा किशोरपुरा सीमा पर स्थित पलटूदास अखाड़ा पंचमुखी बालाजी मंदिर में गंगा दशहरा मेला लगा। मेले में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर धोक लगाई। मंदिर परिसर में मंत्रोचारण के साथ हवन में 16 जोड़ों ने पूर्णाहुति दी। आरती के बाद भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद लिया। मेले में महिलाओं और बच्चों ने मेले लुत्फ़ उठाया और जमकर खरीदारी की। कमेटी ने संतो को जय श्रीराम नाम का दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया। भंडारे में सेवाभावी लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। इस दौरान आश्रम के महंत रघुनाथ दास महाराज, बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज, चरण दास महाराज, रामाज्ञा दास महाराज, योगी प्रकाशनाथ, पवन दास महाराज, डॉ.योगी प्रकाश नाथ महाराज, श्रीपति रामकृष्ण दास महाराज, मंदिर कमेटी अध्यक्ष गजराज सिंह शेखावत, उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी, डॉ.हरीसिंह गोदारा सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।
3/related/default