नवनिर्मित 2.17 मेगावाट सोलर पावर प्लांट से सुरिया फीडर को बिजली मिलना शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): प्रधान मंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत हनोतिया बुजुर्ग में विद्युत विभाग द्वारा प्रदूषण रहित ग्रीन एनर्जी नवनिर्मित 2.17 मेगावाट सोलर पावर प्लांट से सुरिया फीडर को बिजली मिलनी शुरू हो गई है, जो निवाई के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशी की खबर है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. की टीम ने इस पवार प्लांट को 33/11 केवी सुरिया फीडर से जोडक़र विद्युत सेवा चालू कर दी है। सहायक अभियंता धनराज टाटावत ने बताया कि ग्राम हनोतिया बुजुर्ग में सनसिटी ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 2.17 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाया था। इस प्लांट से नजदीक बने सुरिया जीएसएस को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विद्युत सप्लाई मिलनी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि इस प्लांट से बिजली मिलने से निवाई क्षेत्र के किसानों, प्रतिष्ठान मालिकों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से काफी निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि जीएसएस को बिजली मिलने से लोड शेडिंग से राहत मिलेगी और कृषि उपभोक्ताओं को दिन में भी निर्बाध बिजली मिलेगी। सुरिया, जोधपुरिया एवं डांगरथल जीएसएस के अधीन करीब 40-45 गांवों के उपभोक्ताओं को इस प्लांट से ज्यादा फायदा मिलेगा। हालांकि निवाई क्षेत्र के सभी जीएसएस को इस प्लांट का फायदा मिलेगा। 
*स्थानीय किसानों ने किया था विरोध*

ग्राम हनोतिया बुजुर्ग में लगे इस पवार प्लांट का स्थानीय किसानों ने विरोध किया था। प्लांट निर्माता कंपनी से उनकी इजाजत के बगैर खेतों में खंभे गाड़े जाने को लेकर विवाद हो गया था। किसानों ने विधायक रामसहाय वर्मा, जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी को भी इस समस्या से अवगत करवाकर मुआवजे की मांग की थी, लेकिन आज तक किसानों को कोई मुआवजा राशि नहीं मिली। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता निवाई नन्दकिशोर खींची, अधिशासी अभियंता मीटर अनिल गुप्ता, अधिशासी अभियंता आरडीएसएस डीके गुप्ता, सहायक अभियंता शिप्रा नेहरा, कनिष्ठ अभियंता रणधीर वर्मा सहित कई कार्मिक एवं सनसिटी ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी अभिषेक मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!