भगवानसिंह रोलसाहबसर को दी भावभीनी श्रद्धांजली

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): श्री राजपूत बालिका छात्रावास में राजपूत समाज के तत्वावधान में श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवानसिंह रोलसाहबसर के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। एडवोकेट डॉ.तेज भंवरसिंह नटवाड़ा ने बताया कि रोलसहाबसर संघ सहित लाखों स्वयंसेवकों के मार्गदर्शक और संरक्षक थे। वह समाज के आत्मबल, अनुशासन, मर्यादा और समाज के चेतन्य दीप थे। उनका जीवन शौर्य, सेवा और संस्कार निर्माण को समर्पित रहा है। उन्होंने संगठनात्मक शक्ति को एकत्रित किया और समाज के युवा वर्ग और नारी शक्ति को आत्म गौरव, अनुशासन, संस्कार और एकता का पाठ पढ़ाया। वह सच्चे सनातन धर्म क्षात्र धर्म की अस्मिता के सजग प्रहरी थे। उनके विचारों में स्पष्टता, कर्मों में क्षात्र धर्म के प्रति समर्पण, वाणी में मधुरता और आत्मीयता थी। उनकी सोच ने समाज को क्षात्र धर्म के प्रति जागरूक करना और युवा शक्ति का मार्गदर्शन करना था। शोक सभा में गोविंद सिंह, करण सिंह, भंवर सिंह, राजेंद्र सिंह गूंसी, सरपंच ओमप्रकाश वर्मा, राजू जांगिड़ व शक्ति सिंह सहित कई युवाओं ने पुष्पांजलि अर्पित श्रद्धांजली दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!