जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): सोसाइटी फॉर पब्लिक ग्रीवान्सेस (SPG), इंडिया का "राहत 2025" पहल के पहले चरण की अपार सफलता के बाद, इसके दूसरे चरण का भव्य शुभारंभ सफलतापूर्वक किया गया। SPG इंडिया के अध्यक्ष प्रो.बीडी रावत एवं सचिव डॉ.गोविंद रावत (वरिष्ठ अधिवक्ता) ने जानकारी दी कि दिन की शुरुआत प्रातः 5 बजे राजस्थान के सात विभिन्न स्थलों पर गायों को चारा खिलाने और सेवा कार्य से की गई। इसके उपरांत ग्यारह स्थानों पर कबूतरों को दाना एवं ज्वार अर्पित कर जीव-जंतुओं के प्रति करुणा और संवेदनशीलता का परिचय दिया गया। इसके बाद समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को गर्मी और मानसून की बारिश से बचाव हेतु छतरियाँ वितरित की गईं। SPG इंडिया महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती गिर्राज देवी ने बताया कि श्रद्धा और भक्ति के साथ रुद्राभिषेक एवं सासरगठ अनुष्ठान संपन्न हुए तथा अनेक मंदिरों में मूर्तियों को ‘पोशाक धारण’ (परंपरागत वस्त्र अर्पण) कराए गए। "राहत 2025" के शुभारंभ अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति जेके राखा (सेवानिवृत्त), राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश, की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर उन्होंने आधिकारिक रूप से 'सोसायटी फॉर पब्लिक ग्रीवेंस (एसपीजी) इंडिया' के संरक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया।" SPG इंडिया की संयोजक श्रीमती विजय लक्ष्मी एवं प्रेम कांत ने सूचित किया कि राधा दामोदर मंदिर, चौड़ा रास्ता में भक्ति कार्यक्रम एवं पोशाक अर्पण का आयोजन किया गया, जिससे उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कार्यकारिणी सदस्य पुनरी विक्रांत व्यास एवं महंत मलय गोस्वामी ने युवाओं को धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में भागीदारी हेतु प्रेरित करने पर बल दिया, ताकि अगली पीढ़ी में नैतिक मूल्य एवं आध्यात्मिक उत्तरदायित्व का भाव जाग्रत हो सके। SPG इंडिया के संयोजक डॉ.गुंजन खंडेलवाल, दक्षेश एवं दर्श ने बताया कि "राहत 2025" चरण 2 के अंतर्गत अगले 20 दिनों तक विविध सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।
3/related/default