प्रतिभाओं को प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन की है आवश्यकता: तनिषा सैनी

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलोनी में स्थित सामुदायिक भवन में तनीषा सनातनी व अशोक फिटनेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह संयोजक तनीषा सनातनी ने कहा कि समाज में संस्कारित व सेवाभावी नागरिक तैयार करने के लिए ऐसे आयोजनों के साथ ही सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से प्रतिभाओं का मनोबल बढता है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाएं हमारे देश की धरोहर है। इनका संरक्षण करना हम सब का दायित्व है। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाकर उच्च शिक्षा में रुचि पैदा करना है। एडवोकेट सतवीर गुर्जर द्वारा टॉपर प्रतिभाओं के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया। राजेश कनेसर ने बताया कि समारोह में गौ माता का पूजन भी किया गया और सभी प्रतिभाओं को गो सेवा करने के लिए प्ररित किया गया। समारोह का संचालन प्रेम गंगाड़ा ने किया। जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीचन्द शर्मा व अशोक लांगडी ने बताया कि समरोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमाकांत शर्मा, समाजसेवी सीताराम मीणा, सेवानंद शिक्षा समिति के निदेशक रूपसिंह अधाणा, प्रमुख समाजसेवी प्रमिला खंडेलवाल व समारोह संयोजक तनीषा सनातनी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके किया। समारोह में कक्षा 10वीं, 12वीं व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली करीब 150 से अधिक प्रतिभाओं को मोमेंटो, दुपट्टा व श्रीमद्भगवत गीता की पुस्तक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में रामकल्याण चौधरी, शिवराज जाट, विष्णुदत्त शर्मा, रामावतार माली, दयाराम गुर्जर, राजवीर गुर्जर, बनवारी वर्मा, धर्मराज किवाड़ा, मनीषा राजवंशी, निकिता दाधीच, मुकेश प्रजापत, गणेश सैनी, योगेश बैरवा, रवि सैनी, गोविन्दनारायण शर्मा, शिवराज पारासर व निवाई तहसील सहित टोंक, सवाई माधोपुर, चाकसू व दौसा सहित कई जिलों के आसपास के क्षेत्रों से प्रतिभाओं का चयन किया गया और उनके साथ उनके माता-पिता का भी सम्मान किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!