निवाई (लालचंद सैनी): निवाई सदर थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन व परिवहन के मामले में 2 आरोपी चालकों को गिरफतार करते हुए अवैध बजरी से भरे हुए एक ट्रेलर व एक डम्पर को जब्त किया है। थानाधिकारी हीरालाल वर्मा ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान अवैध बजरी से भरे हुए एक ट्रेलर व डम्पर को जब्त किया गया है। पुलिस आरोपी राहुल पुत्र रामप्रकाश जाट निवासी कल्याणपुरा थाना उनियारा व गणेश कुमार पुत्र बाबूलाल माली निवासी पनवाड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चालकों व मालिकों के विरुद्ध एमएमडीआर एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3/related/default