निवाई (लालचंद सैनी): निवाई बरोनी थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन व परिवहन के मामले में अवैध बजरी से भरे हुए एक ट्रेलर व एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करके चालक को गिरफ्तार किया है। बरोनी थानाधिकारी बृजेन्द्रसिंह राठौड ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान गांव चिरोंज मण्डावर रोड से अवैध बजरी से भरे हुए एक ट्रेक्टर-ट्रॅली को जब्त किया है। जिसमें करीब 4 टन अवैध बजरी भरी हुई थी। इसी प्रकार पुलिस थाने के सामने से जा रहे बजरी से भरे एक ट्रेलर को जब्त किया है जिसमें करीब 63 टन बजरी भरी हुई थी। उन्होंने बताया कि अवैध बजरी खनन व परिवहन मामले में वाहन चालक बुद्धीप्रकाश पुत्र रामकिशन मीणा निवासी श्याला सुखपुरा थाना नगरफोर्ट जिला टोंक को गिरफ्तार करके पुलिस ने चालकों व मालिकों के विरुद्ध एमएमडीआर एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बजरी से भरा एक ट्रेलर व ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चालक गिरफ्तार, बरोनी पुलिस की कार्रवाई
By -
June 29, 2025
0
Tags: