चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): मंड्रेला बाईपास पर चौधरी होटल का शुभारंभ समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल रहे, जिन्होंने रिबन काटकर होटल का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर पिलानी पंचायत समिति की वर्तमान प्रधान बिरमा संदीप रायला, गुड्डू नेहरा, सुभाष योगी सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहे। सभी अतिथियों ने होटल के उद्घाटन पर होटल संचालक को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह होटल क्षेत्रवासियों और राहगीरों के लिए एक सुविधाजनक ठहराव स्थल सिद्ध होगा। होटल के संचालक सुनील पूनिया, जो कि पंचायत समिति सदस्य भी हैं, ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर फतेह सिंह, उम्मेद भाटी, सुरेश थकान, चिरंजीलाल सैनी, नवीन ठोलिया सहित कई स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी मेहमानों को जलपान कराकर सम्मानित किया गया। चौधरी होटल के उद्घाटन के साथ ही मंडेला बाईपास पर एक नई सुविधा का जुड़ाव हुआ है, जो स्थानीय लोगों और यात्रियों को भोजन व ठहराव की सुविधा प्रदान करेगा।
3/related/default