पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): शेखावाटी यूथ क्लब पिलानी की ओर से राजपुरा लिंक रोड स्थित एक होटल में वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। यह शिविर स्व.नौरंगलाल फोरमैन और परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया। भाजपा नेता राजेश दहिया ने शिविर का उद्घाटन किया। क्लब अध्यक्ष राजेश फोरमैन ने अपने जीवन का 87वां रक्तदान करते हुए युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य किया। पिलानी, चिड़ावा और जयपुर से आई ब्लड बैंक टीमों ने मिलकर 531 यूनिट रक्त एकत्रित किया, हालांकि ब्लड बैग समाप्त हो जाने के कारण 70 से अधिक युवा रक्तदान नहीं कर सके शिविर का समापन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ.राजकुमार शर्मा और सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान डॉ.शर्मा को रक्तदाताओं के रक्त से तौला गया, जो कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। समारोह में जगदीश शर्मा, फूल सिंह सैनी, पवन तिवारी विशिष्ट अतिथि रहे, जबकि पालिका उपाध्यक्ष दीपिका शर्मा, फोरमैन परिवार के सदस्य तथा पिलानी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवाओं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर डॉ.शर्मा ने कहा, रक्तदान एक महान सेवा है। किसी ज़रूरतमंद के जीवन को बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता। विधायक श्रवण कुमार ने भी शेखावाटी यूथ क्लब की वर्षों से चल रही इस सेवा परंपरा की सराहना की और युवाओं के उत्साह की भूरी-भूरी प्रशंसा की। शिविर में सुशील काका, राजेश शर्मा, सुरेश कुमावत, संत कुमार चावला, अनिल शर्मा, एडवोकेट पवन माटोलिया, जमील मनियार, मुबारक मनियार, दिनेश हलवाई, राजू पुजारी, सुरेंद्र सिंह शेखावत, सुनील मास्टर सहित कई स्थानीय गणमान्यजन एवं क्लब कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया गया और आगामी वर्ष के लिए नए संकल्पों के साथ आयोजन के समापन की घोषणा की गई। 1998 से प्रतिवर्ष आयोजित यह शिविर अब पूरे शेखावाटी अंचल में सेवा का पर्याय बन चुका है।
शेखावाटी यूथ क्लब के रक्तदान शिविर में जुटे सैकड़ों युवा, 531 यूनिट रक्त एकत्रित
By -
June 29, 2025
0
Tags: