ककराना (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बरसाती मानसून के मौसम में चलते ककराना ग्राम पंचायत के गुलाबपुरा से होकर जा रही सड़क स्टेट हाईवे 82 पर के ऊपर से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन बड़े हादसे को निमंत्रण दे रही है। विधुत लाइन के तार दो तीन सालों से हाईवे पर खतरा बने हुए है। लाइन के तार 12 से 15 फीट ऊंचाई पर ही झूल रहे हैं। हाईवे पर काफी संख्या में फैक्ट्रीयों से बड़े माल वाहन, ट्रेलर, बसे, लोडिंग अन्य वाहनों का आवागमन दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। विद्युत लाइन के नीचे से रोज कॉलेज व स्कूलों के विद्यार्थी भी पैदल बच्चों से भरी हुई स्कूली बसें भी गुजरती है। विद्युत लाइन कभी भी बड़े हादसे का रूप ले सकती है। विभाग के अधिकारी मौन है, जिम्मेदार कोई नहीं है, रोज हादसा होने का डर सता रहा है। नजदीक ही बना ककराना विधुत जीएसएस के कर्मचारी भी इस लाईन के नीचे से गुजरते हैं उनके बाद भी मौन है।
*इनका कहना है*
11 केवी की लाइन के नीचे से रोज बड़े ट्रेलर, स्कूली बसें, लोडिंग वाहन आदि गुजरते हैं, तार कुछ ही ऊंचाई पर ही झूल रहे हैं। इस समय मानसून का मौसम चल रहा है, कभी भी यह लाइन बड़े हादसे का रूप ले सकती है। विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी नहीं सुन रहे हैं। ककराना जीएसएस पर कार्यरत कर्मचारी को भी अवगत करवाया है, वह भी मौन नींद में सोए हुए हैं।
*छाजूलाल सैनी (दुकानदार)*