11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ जिला स्तरीय योग कार्यक्रम

AYUSH ANTIMA
By -
0



कोटपूतली-बहरोड़: 21 जून को 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2025 के अवसर पर 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' थीम पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अन्तर्गत जिला स्तरीय योग कार्यक्रम राज्यमंत्री, राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण विभाग, राजस्थान सरकार एवं जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सरदार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली में प्रात: 6:30 से 8 बजे तक किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, विभिन्न संस्थानों के सदस्यों, अधिकारी व कार्मिक एवं महिलाएं, बच्चे व आमजन ने योग का अभ्यास किया। योग कार्यक्रम में विधायक कोटपूतली हंसराज पटेल, खाद्य सुरक्षा व औषधि नियंत्रण आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव एच गुईटे, जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक दुष्यंत राजन, एडीएम ओमप्रकाश सहारण, एसडीएम बृजेश चौधरी, एएसपी वैभव शर्मा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी योगाभ्यास किया।

*आज पूरी दुनिया योग की महत्ता को समझ रही: प्रभारी मंत्री*
प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मानवता को योग दिवस का तोहफा देने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया योग की महत्ता को समझ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक वैश्विक आयोजन बन चुका है। भारत ने दुनिया को योग को जीवनशैली से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि योग हजारों साल से चली आ रही हमारी संस्कृति है, मूलतः योग भारत का हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपनी दिनचर्या में इसे अपनाते हुए स्वस्थ्य जीवन की राह पर चल रहे हैं, योग ना केवल शरीर बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। उन्होंने कहा कि देश दुनिया के साथ माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन में प्रदेश के प्रत्येक जिला, उपखंड व ग्राम स्तर तक आज योग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक होकर ना सिर्फ योग दिवस पर बल्कि पूरे 365 दिन योग को अपनी दिनचर्या में अपनाना चाहिए।

*योग एक अमूल्य विधा: प्रभारी सचिव*
प्रभारी सचिव एच गुईटे ने कहा कि दुनिया को भारत ने योग के रूप में अमूल्य विधा दी है, जिसे सभी को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो नियमित योग करता है, वह जीवन पर्यंत स्वस्थ रहता है और उसकी आयु बढ़ती है। 

*योग दिवस का सबसे बड़ा मकसद इसके लाभों को पूरी दुनिया में फैलाना: कलेक्टर*

जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि योग दिवस की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हुई। उन्होंने 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसका प्रस्ताव रखा, जिसे अधिकतर देशों ने समर्थन दिया। इसके बाद 21 जून को हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। आज दुनिया के कई हिस्सों में लोग योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना चुके हैं। यह केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक ऐसी विधा है, जो शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का कार्य करती है। योग दिवस मनाने का सबसे बड़ा मकसद इसके लाभों को पूरी दुनिया में फैलाना है। आमजन को जागरूक होकर इस अपनाना चाहिए। प्रस्तावित कार्यक्रम प्रोटोकॉल अनुसार प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के देश को संबोधन के लाइव प्रसारण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिला स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन के जिला प्रभारी एवं आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.मदन लाल शर्मा ने बताया कि जिले के विभिन्न धार्मिक, पर्यटन एवं प्रमुख स्थानों के साथ-साथ उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक योग प्रशिक्षकों द्वारा आमजन को योग का अभ्यास करवाया गया। डॉ.महेश शर्मा ब्लॉक नोडल अधिकारी ने कार्य संचालन व अन्य व्यवस्थाएं देखी।

*इन आसनों व प्राणायाम का किया अभ्यास*
योग प्रशिक्षक डॉ.रमेश चंद आर्य, डॉ.हरीश कुमार, योगाचार्य सत्यदेव सोनी ने ग्रीवा संचालन, स्कंध संचालन, कटी चालन, ताड़ासन, अर्द्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, विश्राम आसान, भद्रासन, वज्रासन, अर्द्ध उष्ट्रासन, पूर्ण उष्ट्रासन, पवमुक्तासन, शवासन, कपालभाती, अनुलोम विलोम, स्वासन, भ्रामरी का अभ्यास कराते हुए इनसे होने वाले लाभों और सावधानियों के बारे में भी विस्तार से बताया एवं प्रार्थना करवाई।

*मतदान की शपथ दिलाई एवं वृक्षारोपण किया*
योग भी वोट भी कार्यक्रम के तहत 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के साथ-साथ लोकतंत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रतिभागियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। साथ ही अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन का संदेश भी दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!