किशनगढ़बास (जयबीर सिंह): खैरथल-तिजारा ज़िले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में पुलिस ने 4 मई को झिरण्डिया गाँव में मिले अधजले शव के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या वर्चस्व की लड़ाई के चलते की गई थी। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि हत्या की वारदात हरियाणा के झज्जर जिले में अंजाम दी गई थी, जिसके बाद आरोपियों ने शव को अलवर जिले के किशनगढ़बास क्षेत्र में फेंककर पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसे जलाने का प्रयास किया। इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया। जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया।
*प्रमुख बिंदु*
* हत्या का कारण: वर्चस्व की लड़ाई
* वारदात का स्थान: झज्जर, हरियाणा
* शव की बरामदगी: झिरण्डिया गाँव, किशनगढ़बास
* गिरफ्तारी: दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
* जांच: सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर खुलासा
*प्रेस वार्ता: एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से पूरे मामले की जानकारी दी*
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने इस केस को सुलझाने में टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि जिला पुलिस हर प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।