जयपुर: जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ का अभिनंदन व आभार व्यक्त किया। साथ ही डीसीपी राशि डोगरा डूडी एवं विद्याधर नगर थाना इंचार्ज राकेश ख्याली व टीम को भी धन्यवाद दिया। हाल ही में देवेंद्र अग्रवाल, अंबाबाड़ी व्यापारी के घर डेढ़ करोड़ रुपए की डकैती डाली थी। जिनको पकड़कर लाना एवं माल जप्ती करना एवं मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में व्यापारी के 60 लाख रुपए की हुई डकैती को बरामद करना एक सराहनीय कदम रहा। उसके लिए भी मुरलीपुरा थाना इंचार्ज वीरेंद्र कुरील और टीम को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेश सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बज, अजमेर रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग लाल पारीक और पीड़ित परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
3/related/default