निवाई (लालचंद सैनी): अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के जिला स्तरीय चुनाव का आयोजन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी केसी शर्मा ने बताया कि कैलाश चंद्र शर्मा गुरुजी के नेतृत्व में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा टोंक के जिलाध्यक्ष पद के प्रत्याशी कालूराम जांगिड़ का मंगलवार को निवाई पहुंचने पर राजस्थानी परंपरा अनुसार माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व तहसीलदार व जिला अध्यक्ष पद प्रत्याशी कालूराम जांगिड़ ने कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर जिलेभर में बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में समाज उत्थान के लिए अपना 3 साल का विजन रखा। उन्होंने समाज को आशवस्त किया कि जहां भी समाज में जरूरत पड़ेगी तो मैं तन, मन, धन से तैयार रहूंगा और समाजहित में आने वाली सभी योजनाओं की जानकारी से समाज को अवगत करवाता रहूंगा। समाज को आगे बढ़ाने के लिए सामाजिक एकता का होना आवश्यक है। इस दौरान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम सेदरिया, पूर्व तहसील अध्यक्ष लल्लूलाल जांगिड़ सेदरिया, राधेश्याम बासड़ा, कैलाश जांगिड़ चैनपुरा, जगदीश बालीथल, शशिकांत मोहम्मदगढ़, शिवदयाल खंडवा, बाबूलाल सेदरिया, सविता शर्मा, विष्णु बहकवा, प्रेम प्रकाश खंडवा, सुरेश करेड़ा व केदार दूनी सहित कई लोग मौजूद रहे।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष प्रत्याशी का किया स्वागत
By -
May 20, 2025
0
Tags: