निवाई (लालचंद सैनी): अखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में महासभा के जिलाध्यक्ष बद्रीनारायण शर्मा सूरिया व राष्ट्रीय महामंत्री सीताराम शर्मा अलियाबाद ने समाज के गुमशुदा छात्र की तलाश करवाने की मांग को लेकर डीवाईएसपी मृत्यंजय मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है। राष्ट्रीय महामंत्री सीताराम शर्मा अलियाबाद ने डीवाईएसपी मृत्यंजय मिश्रा को बताया कि पुलिस थाने में शुक्रवार को शिवजीराम शर्मा निवासी जयसिंहपुरा ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका पुत्र निरंजन शर्मा राजकीय स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल में अध्ययनरत है। उसका बुधवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं परीक्षा का परिणाम आया था। परिणाम के बाद से ही वह बिना कहे घर से निकल गया था। उन्होंने बताया कि उसी दिन शाम को करीब 7 बजे शिवाजी पार्क रोड पर लगे सीसीटीवी केमरे में उसकी मोटरसाईकिल से निकलते हुए की फुटेज देखी गई, उसके बाद उसका कहीं भी पता नहीं लगा, जिससे परिजनों को हाल बेहाल है। उन्होंने छात्र की तलाश करवाने की मांग की।
हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने गुमशुदा छात्र की तलाश करवाने की मांग को लेकर डीवाईएसपी को सौंपा ज्ञापन
By -
May 20, 2025
0
Tags: