निवाई (लालचंद सैनी): अखिल भारतीय रैगर महासभा के तत्वावधान में बुधवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष शंकरलाल हाथीवाल व जिला महामंत्री रामभज वर्मा बगडी ने बताया कि अखिल भारतीय रैगर महासभा के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे। समारोह में सांसद योगेन्द्र चान्दोलिया व विधायक रामसहाय वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में रैगर महासभा के तत्वावधान में अतिथि अभिनंदन एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित समाज के युवाओं तथा राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान सामाजिक कुरुतियों के उन्मूलन और समाज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा करके उचित निर्णय लिए जाएंगे।
3/related/default