जयपुर: डिग्गी मालपुरा रोड़ स्थित रातल्या गांव में बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की बानगी फिर देखने को मिली है। सिर पर झूलते बिजली के तार हादसों को दावत दे रहे है। यह कहावत सत्य ही सिद्व हो रही है। दरअसल मामला डिग्गी मालपुरा रोड़ स्थित रातल्या गांव में स्थित रामदेव मन्दिर का है, जहाँ वर्षो से झुलते तार हादसों को दावत दे रहे है। सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ये तार भी जमीन से केवल 5 फुट ऊचे है, बारिश के दिनों में जबरदस्त तरीके से करंट आता रहता है, डर के साये के कारण श्रद्धालुओं ने मन्दिर परिसर मे आना ही बंद कर दिया। झूलते तारो की समस्या का समाधान नही निकला तो ग्रामीणों ने मंगलवार को बिजली विभाग के खिलाफ़ हल्ला बोल प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी नाथुराम बैरवा ने बताया 450 वोल्टेज की एलटी लाइन पास से ही जा रही है, जिससे सरपट करंट दौड़ने की आशंका रहती है। झूल रहे तारों को हटाकर साईड से पोल लगाकर लम्बी केबल खींच दी जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विधुत विभाग को अवगत करा दिया परन्तु समस्या का समाधान नही निकला।
3/related/default