राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के श्रीराम चौधरी बने दूसरी बार अध्यक्ष

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के वार्षिक चुनाव निर्वाचन अधिकारी जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, पर्यवेक्षक रामप्रसाद धाकड, जिला संरक्षक ज्ञानसिंह व जिला सभाध्यक्ष लालाराम मीणा की देखरेख में जाट धर्मशाला में संपन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चौधरी ने बताया कि सर्वसम्मति से श्रीराम चौधरी को अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया। इसी प्रकार संरक्षक के पद पर सीताराम चौधरी व मन्नालाल जाट, सह संरक्षक रामधन गुर्जर व रमेश चन्द मीणा, सभाध्यक्ष मुकेश विजय व उप सभाध्यक्ष के पद पर शंकरलाल चौधरी को नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष लालचन्द मीणा व सुरेन्द्र कुमार मीणा, मंत्री प्रहलाद गुर्जर, संयुक्त मंत्री जयप्रकाश मीणा, कोषाध्यक्ष भागचन्द जैन, महिला मंत्री ओमकंवर राजावत, संगठन मंत्री विनोद कुमार चौधरी, सुरेश चन्द यादव, गणेश चौधरी व दिनेश कुमार गुर्जर, प्रचार मंत्री बुद्धराम चौधरी, रामकिशन जाट, रवि दाधीच, हनुमान वर्मा व गणेश मेहरा व प्रवक्ता के पद पर रामप्रसाद चौधरी व दिनेश कुमार चौधरी को नियुक्त किया गया है। प्रबोधक प्रतिनिधि छोटूलाल यादव, प्रारंभिक शिक्षा प्रतिनिधि लीला प्रसाद मिश्रा, उच्च प्रारंभिक प्रतिनिधि शिवजी लाल खंगार, संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि बद्रीलाल मीणा, उर्दू शिक्षा प्रतिनिधि शिवपाल चौधरी, जिला प्रतिनिधि मंजूषा शर्मा, रमेश चन्द वर्मा, रामधन चौधरी, रामअवतार चौधरी, मनमोहन चौधरी, सत्यनारायण धारवाल व विनोद कुमार जैन, कम्प्यूटर प्रतिनिधि रतनलाल प्रजापत व बंशीराम चौधरी को मनोनीत किया है। इस दौरान नवनियुक्त कार्यकारिणी को माला व साफा बंधवाकर सम्मानित किया एवं निर्वाचन अधिकारी द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिला प्रतिनिधियों ने नवीन कार्यकारिणी को शिक्षक हितों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!