कहा, अगर निजी स्कूलों में मानवता नहीं बची है तो अभिभावकों, विधार्थियों और शिक्षकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार और प्रशासन की, जल्द अवकाश करे घोषित: अभिषेक जैन बिट्टू

AYUSH ANTIMA
By -
0

जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): सोमवार को मौसम विभाग ने राजधानी सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों को लेकर भीषण गर्मी का हाई अलर्ट जारी किया। उसके बावजूद किसी भी निजी स्कूल संचालक ने मानवता को ना समझते हुए किसी भी स्कूल में अवकाश की घोषणा तक नहीं की, जिसके बाद मंगलवार को संयुक्त अभिभावक संघ ने अभिभावकों, विधार्थियों और शिक्षकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने एवं उन्हें भीषण गर्मी से बचने की मांग करते हुए जयपुर जिला कलेक्टर को निजी स्कूल में 2 जून तक अवकाश घोषित करने की मांग का पत्र लिखकर आग्रह किया। पत्र में लिखा गया है कि मौसम विभाग के अनुसार 20 मई से 2 जून तक भीषण गर्मी पड़ने की प्रबल संभावनाएं है। इस दौरान तापमान 45 डिग्री से 55 डिग्री के मध्य रहेगा, जिसके चलते लोगों में स्वास लेने सहित विभिन्न तरह की बीमारियों से ग्रसित होने की संभावनाओं के चलते तकलीफ उठानी पड़ सकती है, जिससे बचने के लिए प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक घरों से बाहर ना निकलने का सुझाव मौसम विभाग द्वारा दिया गया है। संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि मौसम विभाग ने सोमवार को जानकारी साझा की है किंतु इस जानकारी के पूर्व वर्तमान समय में घरों से बाहर निकलना ही दुर्भर हो रहा है। अभी की स्थिति इतनी विकट है कि प्रात: 8 बजे से ही गरम हवाएं चलने लग जाती है। प्रात : 9 बजे से गर्मी का भीषण प्रकोप देखने को मिल जाता है, ऐसी भीषण गर्मी को देखते हुए बड़े–बुजुर्ग ही घरो से बाहर निकलने से डरने लगे है तो बच्चों की स्थिति कितनी विकट होगी, वह समझा जा सकता है। भीषण गर्मी को देखते हुए जहाँ निजी स्कूलों को स्वयं संज्ञान लेकर अवकाश घोषित करना चाहिए था, जो उन्हें दूसरे दिन तक भी संज्ञान नहीं लिया, जिसके चलते विभिन्न अभिभावकों और शिक्षको की शिकायतों के बाद संयुक्त अभिभावक संघ ने जयपुर जिला कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रमुख शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक, संयुक्त शिक्षा निदेशक, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को पत्र लिखकर अभिभावकों, विधार्थियों और शिक्षकों को भीषण गर्मी से बचाने और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने की मांग को लेकर 2 जून 2025 तक अवकाश घोषित करने की मांग रखी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!