कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): निकटवर्ती ग्राम पंचायत शुक्लाबास में स्व.महावीर प्रसाद गुरूजी की स्मृति में आगामी 23 मई, शुक्रवार को विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आँखों के विभिन्न रोग जैसे मोतियाबिंद, बंहगापन, नाखूना, कालापानी आदि की जाँच एवं ऑपरेशन नि:शुल्क किये जायेगें। आँखों के ऑपेरशन राजस्थान के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ के डॉ.विरेन्द्र सिंह यादव द्वारा किये जायेगें। नेत्र रोगियों को लाने व ले जाने की नि:शुल्क सुविधा रहेगी तथा ऑपरेशन भी नि:शुल्क किये जायेगें। शिविर में नि:शुल्क जाँच व दवाईयाँ एवं नि:शुल्क ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष सचिन यादव ने बताया कि इस मौके पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। शिविर में नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अशोक कुमार, कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप यादव, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.मीनागंधा लुतीवाल व डॉ.सरजीत सिंह यादव आदि चिकित्सक अपनी सेवायें देगें।
3/related/default