कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): सामाजिक संगठन श्रीराम सेना के संरक्षक दिनेश मित्तल व अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को बानसूर रोड़ पर शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन किया गया। श्रीराम सेना का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को सेवा प्रदान करना है। संगठन का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है और आने वाले समय में भी ऐसे ही पुनीत कार्य जारी रहेंगे। संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस अवसर पर कहा कि वे आगे भी समाज सेवा के लिये तत्पर रहेंगे और ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने एकजुट होकर समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। इस दौरान सरपंच विनोद शेखावत, महामंत्री डॉ.जयप्रकाश कोटिया, उपाध्यक्ष कमल पंडित, प्रचार मंत्री प्रमोद शर्मा, सचिव गौरव शर्मा, सह सचिव आलोक शर्मा, अतुल गर्ग, ज्ञानदेव सिंह, सतवीर सिंह आदि श्रीराम सेना के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
3/related/default