कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): मंगलवार को बीसीएमओ डॉ.पूरण चन्द गुर्जर के नेतृत्व में अनीमिया मुक्त राजस्थान ‘‘शक्ति दिवस’’ मनाया गया। शक्ति दिवस का आयोजन प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द, हैल्थ एवं वेलनेस सैन्टर, सीएचसी, पीएचसी व राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर किया गया। बीसीएमओ डॉ.पूरण चन्द गुर्जर ने बताया कि इसका उद्देश्य अनीमिया की पहचान प्रारम्भिक अवस्था में कर अनीमिया की दर को कम करना है। इस मौके पर अनीमिया की स्क्रीनिंग, हीमोग्लोबिन की जांँच व अनीमिया का उपचार, आयरन की टेबलेट्स का वितरण एवं अनीमिया संबंधी जागरूकता तथा व्यवहार परिवर्तन हेतु गतिविधियां आयोजित की गई। मंगलवार को ब्लॉक कोटपूतली में 06 माह से 05 वर्ष के 5794 बच्चे, 05 से 09 वर्ष के 1211 बच्चे, 10 से 19 वर्ष की 1190 किशोर एवं किशोरियां, 664 गर्भवती महिलायें एवं 472 धात्री माताओं समेत कुल 9331 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। बीसीएमओ डॉ.पूरण चन्द गुर्जर के निर्देश पर बीपीओ विजय तिवाड़ी ने विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर मॉनिटरिंग की।
3/related/default