कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): समाजसेवी रतन लाल शर्मा द्वारा चलाये जा रहे वंदे मातरम् कार्यक्रम के तहत मंगलवार को निकटवर्ती ग्राम सांगटेडा के युवाओं ने विदेशी सामान का बहिष्कार किया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.अश्विनी गोयल ने चीन, तुर्किए, अजरबैजान की दवाईओं का बहिष्कार किया। वक्ताओं ने कहा कि जो देश भारत के दुश्मन का साथ देगा वो भी उतना ही गुनेहगार है, जितना पाकिस्तान है। समय रहते हमें अपना फर्ज निभाना होगा। इन देशों के सामान पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है, आपका एक कदम राष्ट्र को मजबूत बना सकता है। इस मौके पर भारत माता जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये गये। इस दौरान इंजी.आशीष शर्मा, संतोष कुमार शर्मा, गौरव भारद्वाज, राजेंद्र डुमोलिया, दुलीचंद सरपंच, सतीश, अमित कुमावत, आशीष समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default