कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): यहाँ के राजकीय सरदार जनाना अस्पताल में शुक्रवार को बीसीएमओ डॉ.पूरण चन्द गुर्जर के नेतृत्व में ब्लॉक स्तर पर आरआईएसई (रैपिड इम्यूनाईजेशन स्किल एनहंसमेंट) कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य टीकाकरण कार्यक्रम के कवरेज, समानता व गुणवत्ता में सुधार लाना है। इसमें वैक्सीन का रखरखाव किस तरीके से होता है, बच्चों के वैक्सीन कैसे लगाई जाती है, वैक्सीनेशन से पहले क्या तैयारियां की जाती है एवं अन्य सभी प्रकार के मॉडयूल एप पर उपलब्ध है। सीएमएचओ डॉ.आशीष सिंह शेखावत ने टीकाकरण की समीक्षा करते हुये बताया कि ब्लॉक कोटपूतली का टीकाकरण 82 प्रतिशत है, जो कम से कम 95 प्रतिशत होना चाहिये। उन्होंने एनसीडी कार्यक्रम की प्रगति में सुधार करने के निर्देश प्रदान किये। जहां भी सुधार नहीं होगा उन अधिकारी/कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किये। आरसीएचओ डॉ.अरविन्द अग्रवाल, डीएनओ रविकान्त जांगिड़ ने आरआईएसई एप के बारे में जानकारी दी। आरआईएसई एप का प्रशिक्षण चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ.दिलीप पंवार व डॉ.अनिल यादव द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में बताया कि आईआईएसई एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आई.डी. एवं पासवर्ड से लॉगिन करेंगे, उसके बाद मॉड्यूल स्टार्ट होंगे मॉडयूल को पढऩा है। विडियो को देखकर पूछे गये प्रश्न का जवाब देना होगा, यदि 70 प्रतिशत से कम अंक आने पर प्रमाण पत्र जारी नहीं होगा। ब्लॉक स्तर से बीपीओ विजय तिवाड़ी, बीएनओ प्रेम प्रकाश सैनी ने टीकाकरण, 12 सप्ताह में एएनसी पंजीकरण, एएनसी की चार जाँचे, शिशु मृत्यु एवं एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा की। इस दौरान ब्लॉक कोटपूतली के समस्त एमओआईसी, नर्सिंग स्टॉफ, एलएचवी, एएनएम, सीएचओ आदि मौजूद रहे।
3/related/default