कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): निकटवर्ती ग्राम सांगटेड़ा निवासी भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत फ्लाइंग ऑफिसर जगदीश प्रसाद वर्मा के पुत्र भारतीय सेना में कार्यरत ले.कर्नल विजय वर्मा को विगत 22 मई को भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रपति भवन में शौर्य चक्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ले.कर्नल विजय वर्मा ने वर्ष 2021-22 के दौरान जम्मू कश्मीर में सेवा देते हुये 10 आतंकवादी विरोधी अभियानों में शौर्य का परिचय देते हुये 22 आतंकवादियों को मार गिराया तथा अक्टूबर 2022 में जम्मू कश्मीर के शोंपिया जिले में आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड से उनकी बटालियन पर हमला करने पर अपने साथियों को बचाते हुये उस आतंकवादी को मार कर ढ़ेर कर दिया। इसी बीच पास के ही गांव में आतंकवादियों द्वारा गांव वालों पर हमला करने पर ले. कर्नल विजय वर्मा द्वारा अपना अद्भुत नेतृत्व, साहस एवं वीरता का परिचय देते हुये अपनी टुकड़ी के साथ आतंकवादियों से लडकऱ एक आतंकवादी को मार गिराया तथा गांव वालों को बचाया। इस अनुकरणीय नेतृत्व क्षमता एवं उत्कृष्ट सामरिक कौशल के लिये ले.कर्नल विजय वर्मा को शौर्य चक्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति भवन में वीरता पुरूस्कार वितरण समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं अन्य कैबिनेट के मंत्री उपस्थित रहे। इस दौरान डॉ.शेरसिंह चौधरी, कैप्टन रूपचंद चौधरी, सूबेदार भूपसिंह चौधरी समेत अन्य ग्रामीणों ने ले.कर्नल विजय वर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
3/related/default