झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): शेखावाटी में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है। हीट वेव व लू से इस माह में राहत मिलने की संभावना नहीं है, आखिरी वीक में नौतपा की शुरूआत होगी। रविवार को सूरज की किरण निकलने के साथ भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया। हीट वेव चलने के साथ लू के थपेड़े चल रहे है, वहीं सुबह से रुक-रुक हवा भी चल रही है। 11 बजे के बाद गर्मी तेज हो गई। मौसम वैज्ञानिक ने 25 मई से नौतपा की शुरूआत होने की संभावना बताई है, वहीं फिलहाल हीटवेव का यलो अलर्ट चल रहा है। भीषण गर्मी व लू से इस माह कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है, तापमान 46 डिग्री के पास पहुंच सकता है।
3/related/default