झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के बैनर तले कस्बे के होली चौक स्थित आरोग्य अस्पताल मंड्रेला में शनिवार को एक विशाल निःशुल्क बहुउद्देशीय एवं नेत्र चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन स्वर्गीय सेठ सत्यनाराय रुंगटा की पुण्य स्मृति पर उनके पुत्र भामाशाह ललित रुंगटा ग्रुप नासिक के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें 1624 मरीजों ने लाभ उठाया। शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना था। शिविर में अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की और उन्हें परामर्श दिया। शिविर में सामान्य चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा, दंत चिकित्सा और अन्य विशेषज्ञता क्षेत्रों से संबंधित सेवाएं उपलब्ध थीं। शिविर के दौरान सभी प्रकार की जांचे और दवाईयां मरीजों को निःशुल्क वितरित की गई। अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर जालान ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन होता रहेगा, ताकि गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने शिविर में भाग लेने वाले सभी डॉक्टर्स एवं स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया। शिविर में भाग लेने वाले मरीजों ने समाज के भामाशाहों द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की। शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष झंडी प्रसाद हिम्मतरामका एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप सिंह शेखावत द्वारा फीता काटकर एवं गायत्री माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिले का संभवतः पहला निःशुल्क शिविर जिसमें 15 से ज्यादा स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स और खून, एक्सरे से लेकर सोनोग्राफी, खून की जांचे, पेशाब की जांचे, ईसीजी, सीटी स्कैन तक की जांचे निःशुल्क हुई। स्वर्गीय सेठ सत्यनारायण रुंगटा की पुण्य स्मृति पर उनके पुत्र भामाशाह ललित रुंगटा ग्रुप नासिक के सौजन्य से आयोजित शिविर जिले में संभवतः पहली बार इतना बड़ा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 15 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में 545 नेत्र रोगियों की आधुनिक मशीनों से जांच कर उनको दवाइयां उपलब्ध कराई। 280 चश्मे वितरण किये गये एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 115 रोगियों का चयन किया गया, जिनके ऑपरेशन गुरुवार और सोमवार को कराए जाएंगे। अपेक्स स्काईलाइन हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर, न्यूरोलॉजिस्ट, पेशाब रोग विशेषज्ञ द्वारा पेशाब के 55 रोगियों की जांच कर उनको परामर्श के साथ दवाइयां वितरण की। हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा 60 रोगियों को परामर्श के साथ जांच और दवाइयां उपलब्ध कराई। अस्थमा व दमा श्वास रोगियों के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा 80 रोगियों को जांच व परामर्श कर दवाइयां उपलब्ध कराई। जनरल फिजिशियन डॉक्टर्स द्वारा 230 रोगियों को परामर्श के साथ दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई। मधुमेह उच्च रक्तचाप के 589 रोगियों की जांच कर उनको डॉक्टर्स के परामर्श अनुसार दवाइयां उपलब्ध कराई गई। क्षय टीबी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा 65 रोगियों को उपचार मिला, कुल 1624 मरीजों को लाभ मिला। मरीजों को खून की जांच, एक्सरे, सोनोग्राफी और सीटी स्कैन जैसी आधुनिक जांचें भी मुफ्त में उपलब्ध कराई गई।शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ, जैसे नेत्र रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजिस्ट, महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, यूरोलॉजिस्ट, क्षय रोग विशेषज्ञ, दमा श्वास रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन और अन्य प्रदेश के कोने-कोने से आए विशेषज्ञ डॉक्टर्स शामिल थे। भामाशाह ललित रूंगटा ने कहा कि उनका उद्देश्य जिले के हर व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है और वे भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित करते रहेंगे। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और इसका लाभ उठाया।
*शिविर में इन संस्थाओं का रहा विशेष योगदान*
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन झुंझुनूं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंड्रेला, अग्रवाल समाज समिति मंड्रेला, महावीर इन्टरनेशनल सनराईज झुंझुनूं, आरोग्य अस्पताल टीम, महावीर इंटरनेशनल मंड्रेला एवं बीके शर्मा एवं ग्राम के प्रबुद्धजनों का विशेष योगदान रहा।