पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राष्ट्रीय जाट महासंघ के पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष विरेन्द्र पूनियां के नेतृत्व में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जन्मदिन राधारानी गौशाला बनगोठड़ी खुर्द में गायों को तरबूज खिलाकर मनाया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष विरेन्द्र पूनियां ने बताया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ ने झुंझुनूं जिले का नाम विश्व में प्रसिद्ध किया। इस अवसर पर सुरत सिह धनखड़, सतबीर धनखड़, ओमप्रकाश धनखड़, कुलदीप पूनिया, रणवीर धनखड़, दलिप कुमार, रोताश कुमार, सुरेश धनखड़, राजकुमार, भालसिह धनखड़, रविन्द्र कुमार, मुकेश धनखड़, श्याम लाल एवं अनिल धनखड़ ने गायों को तरबूज खिलाकर उपराष्ट्रपति धनखड़ का जन्मदिन मनाया।