फरट पंचायत में विधायक काला ने इंटरलॉक सड़क का किया उद्घाटन व हुआ अभिनंदन

AYUSH ANTIMA
By -
0

पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सूरजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत फरट में विधायक कोष से बनी इंटरलॉक सड़क का उद्घाटन पिलानी विधायक पितराम सिंह काला के कर कमलों द्वारा हुआ। सड़क उद्घाटन के बाद ग्रामीणों ने सरपंच मीना देवी की अध्यक्षता में पिलानी विधायक काला को साफा पहनाकर शोल ओढ़ाते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा विकास कार्यों के लिए आभार जताया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, सुनीता धतरवाल जिला परिषद सदस्य, रोताश रणवा अध्यक्ष प्रतिनिधि विधा विहार नगरbपालिका पिलानी, राजकुमार राठी जिलाध्यक्ष राजीव गांधी पंचायत प्रकोष्ठ, सरपंच राजेश कसवां, पूर्व सरपंच रणवीर सिंह धतरवाल, सत्यवीर सिंह धतरवाल, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल जांगिड़, पिलानी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनोद काजला रहे। सभी अतिथियों का ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि विधायक काला ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र में न तो पानी की कमी रहने दी जाएगी और न ही विकास कार्यों की। आप सभी को झूठे लोगों से व कार्यों की झूठी वाहवाही लूटने वाले लोगों से बचकर रहना है। पिलानी विधायक व टीम हमेशा आमजन के दुख दर्द में साथ खड़ी नजर आएगी। इस अवसर पर राजकुमार लामोरिया, अशोक गरसा, विजय सिंह पीटीआई, सुरेश मेघवाल, हवा सिंह मेघवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद मनजीत सिंह काजड़ा ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!