नलकूपों की मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश

AYUSH ANTIMA
By -
0
 


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले की पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य व्यवस्था और बजट घोषणाओं की स्थिति पर विशेष रूप से चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने जिले में पेयजल की स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि कहीं नलकूप सूख चुके हैं तो उनकी सूचना तत्काल भेजी जाए, ताकि समय रहते वैकल्पिक व्यवस्था की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि नलकूपों की मरम्मत के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी क्षेत्र में जल संकट उत्पन्न न हो। उन्होंने जलदाय विभाग को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली पेयजल से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए। साथ ही मलसीसर डैम में पानी की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ली और नरहड़ क्षेत्र में जल संकट को लेकर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। आंधी-तूफान के कारण हुई विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि 220 केवी की लाइन क्षतिग्रस्त होने से उदयपुरवाटी व नवलगढ़ के कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। इसे अगले 12 घंटे में पूरी तरह से ठीक कर लिया जाएगा।
कलेक्टर मीणा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मौसमी बीमारियों पर निगरानी रखें और लू से बचाव हेतु समुचित प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को राज्य बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु प्रभावी निगरानी व्यवस्था अपनाने के निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का नियमित रूप से निस्तारण किया जाए और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी शिकायतों के प्रति संवेदनशील बनाएं तथा नियमित मॉनिटरिंग के लिए प्रेरित करें।

*यह रहे मौजूद*

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह,  सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ डॉ.जितेंद्र भांबू, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल पूनिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक बृजेंद्र सिंह राठौड़, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नेहा झाझडिया, जिला उद्योग केंद्र के सहायक आयुक्त अभिषेक चौपदार, एपीआरओ विकास चाहर, जिला रसद अधिकारी डॉ.निकिता राठौड़, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.राजेंद्र सिंह लांबा, सीओ स्काउट महेश कालावत, उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ.विजयपाल कस्वा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!