पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लीखवा की छात्रा झंकार कक्षा बारहवीं कला वर्ग में पिलानी ब्लाक को सरकारी विद्यालयों में टाप करने पर सीबीइओ पिलानी सुमन लाम्बा, एसीबीइओ प्रेमचंद खन्ना, आरपी लोकेश शेखावत, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिरोवा, प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, सरपंच लीखवा सूबेदार बचन सिंह शेखावत, श्रीकृष्ण गौशाला अध्यक्ष कैलाश व्यास लीखवा व अन्य वरिष्ठ अध्यापकों, ग्रामवासियों ने विद्यालय प्रांगण में 95 प्रतिशत अंक लेकर सरकारी स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर झंकार का सम्मान किया। झंकार को शाफा ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र भेंटकर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीबीइओ सुमन लाम्बा ने कहा कि प्रतिभा सरकारी स्कूलों में भी होती हैं, बस उन्हें तराशने की आवश्यकता है। प्रधानाचार्य ने छात्रा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सरपंच ने बताया कि एक गरीब परिवार की बेटी ने विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया है, हम गौरवशाली हैं। कैलाश व्यास ने कहा कि सफलता का शार्टकट नहीं होता और प्रतिभाएं सुविधाओं का इंतजार नहीं करती। झंकार ने ऐसा ही किया है, बिना ट्यूशन, बिना सुविधाओं के विषम परिस्थितियों में भी ये मुकाम हासिल किया है। झंकार के साथ साथ विद्यालय की नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली सात प्रतिभाओं का भी सम्मान किया। प्रधानाचार्य अनिल शर्मा व एसीबीइओ प्रेमचंद खन्ना ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मामन सिंह शेखावत, रमेश डीलर, लोकराम प्रजापत, योगेश वर्मा, शिक्षकगण व अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
3/related/default