कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): राजमार्ग की सर्विस लेन स्थित डाक बंगला परिसर में विधायक हंसराज पटेल की अध्यक्षता में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के सभी पाँच मण्डल अध्यक्षों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोटपूतली विधानसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। विधायक पटेल ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर जवानों के सम्मान में तिरंगा यात्रा अभियान को लेकर चर्चा करते हुये जिम्मेदारियों का वितरण किया। बैठक में तिरंगा यात्रा की रूपरेखा, आयोजन की रणनीति और जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिये विस्तृत चर्चा की गई। विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि "यह तिरंगा यात्रा ना केवल हमारे जवानों के प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि युवाओं में राष्ट्र भक्ति की भावना को भी प्रबल करेगी। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने वीर जवानों के त्याग को याद रखे और देश भक्ति के ऐसे अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभायें। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष एड. रमेश रावत, अरुण सैनी, राजेन्द्र सिंह, राजवीर यादव, सीताराम शर्मा, पूर्व सरपंच जयराम सिंह गुर्जर, पूर्व चैयरमैन एड. महेन्द्र सैनी, एड.कमल कसाना, एड.दयाराम गुर्जर, पूर्व प्रधान बनवारी लाल यादव, राजेश रावत, विक्रम रावत, रघुवीर गोयल, विकास डोई समेत अन्य मौजूद रहे।
*आमजन के सुने अभाव-अभियोग*
विधायक हंसराज पटेल ने डाक बंगला परिसर में जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन के अभाव-अभियोग सुने। पटेल ने गर्मी के मौसम में पेयजल किल्लत व विधुत कटौती को लेकर आ रही समस्या को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये। ताकि आमजन को गर्मी के मौसम में पेयजल किल्लत व विधुत कटौती जैसी समस्या का सामना ना करना पड़े। जनसुनवाई में क्षेत्र के विभिन्न गांवों व ढ़ाणियों से आये लोगों की समस्यायें सुनते हुये पटेल ने सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिये।