मंगलम आनंदा में बढ़ती मेंटेनेंस के विरोध में प्रदर्शन

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (ब्रह्म प्रकाश शर्मा): मंगलम बिल्डर की सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास स्थित हाउसिंग सोसायटी मंगलम आनंदा के निवासी हर साल बढ़ती मेंटेनेंस से पेरशान हैं। बार—बार विरोध के बावजूद बिल्डर की मेंटेनेंस कंपनी हारमनी लगातार दरों में इजाफा करती जा रही है। इसी के विरोध में गुरुवार, 16 मई को यहां के रेजीडेंटस ने सोसायटी के क्लब हाउस के समक्ष प्रदर्शन किया और हारमनी के इंचार्ज आशीष शर्मा को बिल्डर के निदेशकों के नाम ज्ञापन सौंपा। 
मंगलम आनंदा रेजीडेंट सोसायटी के सदस्य हिमांशु शर्मा और मनीषा सुराना ने बताया कि आज यहां 2 बीएचके फ्लैट की मेंटेनेंस 4500 रुपए तक है, वहीं 3 और 4 बीएचके की तो 7000 रुपए तक पहुंच गई है जबकि बिल्डर यहां फेज पर फेज बनाए जा रहा है। आज यहां तीसरा फेज चल रहा है और कुल 1300 से ज्यादा ​परिवार आ चुके हैं। हर माह लाखों रुपए का मेंटेनेंस एकत्रित किया जा रहा है लेकिन सुविधा के नाम पर केवल पानी और कचरा उठाया जा रहा है, बाकी सभी एमेनिटीज का हाल बुरा है। सोसायटी में आरडब्लूए यानी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन भी नहीं है, जो थी उसने बिल्डर के साथ मिलकर इतने घपले किए कि सांगानेर कोर्ट ने यहां आरडब्लूए चुनावों पर प्रतिबंध ही लगा दिया। अब यहां की जनता सुविधा के नाम पर हजारों पर मेंटेनेंस के जाल में फंसती जा रही है। यहां के रेजीडेंटस ने रेरा और क्रेडाई जैसे संगठनों में भी शिकायत दर्ज कराई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!