जयपुर (योगेश शर्मा): मीरा हॉस्पिटल, बनीपार्क में चल रहे सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु निःशुल्क चेक-अप एवं जाँच शिविर का गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य ने कैंप का उद्घाटन एवं अवलोकन किया एवं अपना डेंटल चेक-अप करवाया। शनिवार को 187 लोगों ने निःशुल्क चेक अप एवं लैबोरेटरी से खून की जांच कराई। 74 महिलाओं ने गर्भाशय के केंसर से बचने के लिए पेप स्मियर की जांच के नमूने दिए, यह जांच भी निःशुल्क की गई है।
आचार्य सत्यनारायण पाटोदिया, डायरेक्टर, सेंटर फॉर पब्लिक अवेरनेस एंड इनफार्मेशन ने बताया कि गुटखा खाने से होने वाले ओरल कैंसर और महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर की जांच एवं रोकथाम के लिए यह स्पेशल कैंप 15, 16 एवं 17 मई को मीरा चैरिटेबल ट्रस्ट, जयपुर के सौजन्य से किया गया। शिविर में सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु पेप स्मीयर की जाँच निःशुल्क की गई है। इसके साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.अंशु पाटोदिया द्वारा महिलाओं का चेक-अप, ओरल कैंसर से बचाव हेतु दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.अमित पाटोदिया द्वारा डेंटल चेक-अप, शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा बच्चों का निःशुल्क चेक-अप किया गया। इसके अलावा खून की जांच, थॉयरॉइड और ब्लड शुगर लेवल की जाँच निःशुल्क की गई। जनता की मांग पर इस कैंप को एक दिन के लिए और बढ़ाया गया था। तीनों दिन आने वाले मरीज और उनके अटेंडेंट को गणेश जी महाराज का हलवा प्रसाद वितरित किया गया था और आज कैम्प के समापन पर सभी मरीजों और उनके साथ वाले को भोजन प्रसादी प्रदान की गई। कुल 531 लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।