बानसूर (रमाकान्त शर्मा): कस्बे के निकटवर्ती कस्बे कोटपूतली के निजी अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के बाद एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर मृतक युवक के परिजनों ने अस्पताल पर आरोप लगाया है। साथ ही परिजनों ने कोटपुतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही दोषी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर कार्रवाई और परिवार को मुआवजे की मांग भी की है। परिजनों ने कोटपुतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है। परिजनों ने बताया नारायणपुर के ठेकला की ढाणी निवासी नरेश गुर्जर को 1 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, 2 मई को डॉक्टरों ने पथरी का ऑपरेशन किया। मृतक युवक के परिजनों ने साफ तौर पर अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से युवक की मौत होने का आरोप लगाया है। ऑपरेशन के बाद मरीज का खून नहीं रुक रहा था। परिजनों ने बार-बार डॉक्टरों को इसकी शिकायत की लेकिन डॉक्टरों ने कोई ध्यान नहीं दिया। 4 मई को मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। जयपुर में 16 मई को युवक की मौत हो गई। परिजनों ने कोटपुतली पुलिस थाने में भी मामला दर्ज कराया है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
3/related/default